Sunday, 26 September 2021

Monday, 15 January 2018

Infotainment & Technology: Google and some dashing Secret Tricks - गूगल के कु...

Infotainment & Technology: Google and some dashing Secret Tricks - गूगल के कु...: coolest hidden secret google tricks in Hindi    पहला सीक्रेट और ट्रिक्स क्‍या आप जानते हैं कि Google पर कोई भी Calculation सीधे सी...

Tuesday, 27 June 2017

How do I follow blogs मैं ब्लॉग का अनुसरण कैसे करूं


सभी की अपनी मनपसन्‍द साइट या ब्‍लाग होगा, जिससे वह जुडना चाहते हैं, उसे फॉलो करना चाहते हैं लेकिन उससे जुडा कैसे जाये यह नहीं पता तो आपकी इस समस्‍या का समाधान प्रस्‍तुत है, यह शब्‍द आपने कई साइटों और ब्‍लाग पर देखा होगा, और यह भी पढा होगा कि मुझे फॉलो करें, लेकिन कैसे ? 

तो देखिये ब्‍लाग को फॉलो करने का सबसे आसान तरीका - 
आपको ब्‍लाग में यह विजेट दिखाई देगा, इसमें Join this site का बटन है, 
Join this site पर क्लिक कीजिये 
क्लिक करते ही एक नई विण्‍डो खुलेगी
इसमें आपको तीन आइकन मिलेगें, गूगल, टिटवर और याहू अगर आपकी ई-मेल आई0डी0 (किसी ब्‍लाग या साइट से जुडने के लिये ई-मेल आई0डी0 को होना आवश्‍यक है)  इन तीनों पर है तो आप आसानी से जुड सकते हैं, अब जिस भी साइट पर आपकी ई-मेल आई0डी0 बनी है, उसके आइकन पर क्लिक कीजिये, मान लीजिये आपकी ई-मेल आई0डी0 गूगल पर यानी जीमेल पर बनी है तो गूगल के आइकन पर क्लिक कीजिये ,क्लिक करते ही आपकी साइइ इन विण्‍डो खुल जायेगी 
यहॉ आपना ई-मेल आई0डी0 और पासवर्ड भरें और साइनइन के बटन पर क्लिक करें, 
जब आप साइन इन के बटन पर क्लिक करेगें तो यह विण्‍डो खुल जायेगी 
यहॉ Follow this blog का बटन दिया गया होता है, इस पर क्लिक कीजिये, और बस आप उस ब्‍लाग को फॉलो करने लग जायेगें, इसके बाद इस विण्‍डो को क्‍लोज कर दीजिये।

home page में जाने के लिए लिंक पर क्लीक करें https://www.infotainmentsandtechnology.blogspot.com
दोस्तों इस जानकारी को विडियो के  रूप में देखने के लिए YouTube  पर search करें infotainment & technology  चैनल और आप वहां इस जानकारी को विडियो के रूप में देख सकते हैं YouTube channel  को यहीं से subscribe करने के लिए निचे link पर click करें https://www.youtube.com/channel/UCH8ypF_Cyc-8ke2ekQgzl_A?sub_confirmation=1
 
धन्याद

Google and some dashing Secret Tricks - गूगल के कुछ लाजबाब सीक्रेट और ट्रिक्स

coolest hidden secret google tricks in Hindi 

 

पहला सीक्रेट और ट्रिक्स क्‍या आप जानते हैं कि Google पर कोई भी Calculation सीधे सीधे बिना किसी Calculater की मदद से की जा सकती है अगर नहीं तो करके देख लें उदाहरण के तौर पर Google के होमपेज पर सर्च बार में 2+2 टाइप कर ENTER करें आपको उत्‍तर मिलने साथ साथ पेज पर Calculater आ जायेगा यह तो एक छोटा सा उदाहरण है आप कोई भी Calculation गूगल के माध्‍यम से कर सकते हैं।

  • जरूर जानिये गूगल के बारे में ये रोचक बातें

दूसरा सीक्रेट और ट्रिक्स Google ने ग्राफ बनाने की सुविधा भी दे रखी है लेकिन जब आप यह कोड sqrt(cos(x))*cos(300x)+sqrt(abs(x))-0.7)*(4-x*x)^0.01, sqrt(6-x^2), -sqrt(6-x^2) from -4.5 to 4.5 Google सर्चबार में डालोगे तो आपको एक heart की आक़ति दिखाई देगी। असल में इस कोड में जो equation दी गयी हैं गूगल ने ग्राफ तो उसी equation के हिसाब से बनाया है लेकिन उसकी आक़ति heart जैसी दिखाई देती है।
तीसरा सीक्रेट और ट्रिक्स Google सर्च बार में जब do a barrel roll शब्‍द को लिख कर सर्च बटन पर जैसे क्लिक किया जाता है Google सर्च पेज अचानक ही 360 अंश के कोण पर घूम जाता है, जो वाकई में मजेदार है।
चौथा सीक्रेट और ट्रिक्स अगर आपके पास डिजिटल कैमरे से खींचा हुआ या स्‍कैन किया गया हुआ फोटो है, जिसके बारे में आप नहीं जानते तो Google सर्च आपके बहुत काम का हो सकता है, बस अपने फोटो या Image को Google सर्च बार तक खींच कर ले जाईये और छोड दीजिये, Google आपको उस फोटो या Image से सम्‍बन्धित सारी जानकारी जो दुनियाभर की किसी बेवसाइट पर होगी लाकर दे देगा या उसी Image से मिलती जुलती बहुत सारी Image भी सर्च कराकर दे देगा।

पॉचवां सीक्रेट और ट्रिक्स Google सर्च बार में Askew (तिरछा) शब्‍द लिखकर सर्च कराने से Google होमपेज तिरछा हो जाता है, है ना कमाल।
छटवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स Google सर्च बार में zerg rush शब्‍द लिखकर सर्च कराने से Google होमपेज पर Google शब्‍द का 'oo' पूरे सर्च बार को तहस नहस कर देता है असल में यह एक Game है जो zerg rush को टाइप करने से Google होमपेज पर चलने लगता है।
सातवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स जब आप Google सर्च बार में recursion अर्थात (प्रत्यावर्तन) टाइप करने पर
Google आपसे बार बार पूछता रहेगा कि क्या आप का मतलब यह था: recursion और इस पर क्लिक करने पर भी यह हटेगा नहीं बार बार पूछता ही रहेगा। यहॉ Google ने अपने सर्च इंजन में Auto Correct यानी इस्‍पैलिंग सुधारक यंत्र लगा रखा है, जब सर्च बार में आप गलत शब्‍द टाइप करते हो तो उसे Auto Correct करके आपसे पूछता है।

Google अपनी ओर से आपको उस शब्‍द से मिलते जुलते या सही शब्‍द टाइप करके देता है। ताकि आपकी सर्च और भी अच्‍छी हो सके, लेकिन recursion टाइप करने पर Google आपसे बार बार पूछता रहेगा कि क्या आप का मतलब यह था: recursion
आठवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स Google का सातवॉ रहस्‍य है कि जब Google सर्चबार में आप टाइप करते हो the answer to life, the universe and everything अर्थात जीवन के हर प्रश्‍न उत्‍तर और ब्रह्मांड और सबकुछ तो गूगल सर्च में अंक 42 लिखा आता है यह कुछ अजीब है कि जीवन और ब्रह्मांड के सारे उत्‍तर अंक 42 है। असल में Google The Hitchhiker's Guide to the Galaxy के बारे में सर्च कर परिणाम दिखाता है अगर आप The Hitchhiker's Guide to the Galaxy के बारे में जानना चाहते हो तो wikipedia इस लेख को यहॉ क्लिक करके पढ सकते हो। The Hitchhiker's Guide to the Galaxy
नवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स अब जरा ब्राउजर के Address बार में इस कोड https://maps.google.com/?t=8 को पेस्‍ट करके कोई भी मैप सर्च कराइये Google मैप में आपको दुनिया का आदि काल का मानचित्र दिखाई देने लगेगा फिर आप चाहे दुनिया के किसी भी शहर को सर्च कराके देखो। आपको हर शहर प्राचीन काल के नक्‍शे पर ही दिखाई देगा।

दसवा सीक्रेट और ट्रिक्स है Google 3D Book यहॉ क्लिक करके आप Google की 3D Book के पेज पर पहॅुच जायेगें यहॉ कुछ बुक्‍स दी गयी है 3D फोरमेट में दी गयी हैं यह कुछ उभरी हुई हैं इन्‍हें आप 3Dचश्‍मे पहन कर ही पढ सकते हो। पर यह कुछ अजीब नहीं है भला बुक को 3D फोरमेट में बदलने से क्‍या फायदा। 


home page में जाने के लिए लिंक पर क्लीक करें https://www.infotainmentsandtechnology.blogspot.com
दोस्तों इस जानकारी को विडियो के  रूप में देखने के लिए YouTube  पर search करें infotainment & technology  चैनल और आप वहां इस जानकारी को विडियो के रूप में देख सकते हैं YouTube channel  को यहीं से subscribe करने के लिए निचे link पर click करें https://www.youtube.com/channel/UCH8ypF_Cyc-8ke2ekQgzl_A?sub_confirmation=1
 

Sunday, 25 June 2017

भारतीय coins

भारत के coins

































home page में जाने के लिए लिंक पर क्लीक करें https://www.infotainmentsandtechnology.blogspot.in
दोस्तों इस जानकारी को विडियो के  रूप में देखने के लिए youtube  पर search करें infotainment & technology  चैनल और आप वहां इस जानकारी को विडियो के रूप में देख सकते हैं youtube channel  को यहीं से subscribe करने के लिए निचे link पर click करें https://www.youtube.com/channel/UCH8ypF_Cyc-8ke2ekQgzl_A?sub_confirmation=1
 

 you can buy it https://amzn.to/3oaflRw Kore PVC 50 Kg Combo 343 With PVC Dumbbells Home Gym Kit, Multicolour mahadev statue https://amzn.to...